जिला शिक्षा कार्यालय पर जदयू का प्रदर्शन और तालाबंदी
पूर्वी सिंहभूम, 2 जुलाई (हि.स.)। झारखंड में इंटरमीडिएट छात्रों के हस्तांतरित किए जाने के खिलाफ आंदोलन अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। झामुमो और कांग्रेस के बाद बुधवार को जदयू भी इस आंदोलन में शामिल हो गई। जमशेदपुर में छात्र जदयू और इंटरमीडिएट छात्र संघर
जिला शिक्षा कार्यालय पर जदयू का प्रदर्शन और तालाबंदी


जिला शिक्षा कार्यालय पर जदयू का प्रदर्शन और तालाबंदी


पूर्वी सिंहभूम, 2 जुलाई (हि.स.)। झारखंड में इंटरमीडिएट छात्रों के हस्तांतरित किए जाने के खिलाफ आंदोलन अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। झामुमो और कांग्रेस के बाद बुधवार को जदयू भी इस आंदोलन में शामिल हो गई। जमशेदपुर में छात्र जदयू और इंटरमीडिएट छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्रों ने जिला शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत पाठक ने किया। छात्रों ने कहा कि झारखंड सरकार ने डिग्री कॉलेजों में इंटर (11वीं-12वीं) की कक्षाएं बंद कर सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों को प्लस टू स्कूलों में जबरन भेजने का आदेश दिया है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।

छात्रों ने मांग की कि उन्हें उसी कॉलेज में पढ़ाई पूरी करने दी जाए जहां उनका नामांकन हुआ है। हेमंत पाठक ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2026 तक स्कूल अपग्रेड करने का निर्देश है, लेकिन इससे पहले ही सरकार ने छात्रों का भविष्य खतरे में डाल दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानीं, तो राज्यव्यापी उग्र आंदोलन होगा। छात्रों ने कहा कि अंतिम छह माह में स्कूल बदलना शैक्षणिक और मानसिक रूप से नुकसानदेह है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक