ग्वालियर-मुरैना हाईवे पर चलती बस में भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित
ग्वालियर, 2 जुलाई (हि.स.)। ग्वालियर-मुरैना लिंक हाईवे पर बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती वीडियो कोच बस में अचानक आग लग गई। यह हादसा पुरानी छावनी क्षेत्र में ऋतुराज होटल के समीप हुआ। गनीमत रही कि धुआं उठते ही सतर्क यात्रियों ने समय रहते
ग्वालियर-मुरैना हाईवे पर चलती बस में भीषण आग


ग्वालियर, 2 जुलाई (हि.स.)। ग्वालियर-मुरैना लिंक हाईवे पर बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती वीडियो कोच बस में अचानक आग लग गई। यह हादसा पुरानी छावनी क्षेत्र में ऋतुराज होटल के समीप हुआ। गनीमत रही कि धुआं उठते ही सतर्क यात्रियों ने समय रहते बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के झुंझुनू जिले की विजय ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 07 बी 2111 बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे आगरा से रवाना होकर धौलपुर होते हुए ग्वालियर की ओर जा रही थी। शाम करीब 4:45 बजे जब बस ऋतुराज होटल के पास पहुंची, तभी यात्रियों ने बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलते देखा। कुछ ही क्षणों में धुआं तेजी से फैलने लगा। यात्रियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बस से कूदकर बाहर निकलना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।

बस में मौजूद यात्रियों, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे, ने समय रहते धुएं और गंध को भांप लिया। सभी ने तत्परता से बाहर निकलकर जान बचाई। लोगों का कहना है कि यदि कुछ मिनटों की भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग की भयावहता देखकर राहगीरों ने घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए, जो तेजी से वायरल हो गए। आग के कारण हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को अलर्ट किया गया।

लकड़ी डांडा फायर स्टेशन से तुरंत तीन दमकल गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं। फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि उन्हें शाम 4:50 बजे सूचना मिली और टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है। घटना के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। आग बुझाने के बाद पुलिस और ट्रैफिक टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली और जली हुई बस को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर