Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 2 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग पर जामशोला के पास मंगलवार को प्रोपलीन गैस टैंकर से हुए रिसाव पर विशेषज्ञों की मदद से पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस कार्य के लिए लगभग 23 घंटे लगे।
अधिकारियों ने बताया कि गैस रिसाव को नियंत्रित कर क्षतिग्रस्त टैंकर से गैस को सुरक्षित रूप से अन्य वाहन में स्थानांतरित कर दिया गया, जिसे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।
वर्तमान में बुधवार से स्थिति सामान्य है और राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर आवागमन बहाल कर दिया गया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने राहत और बचाव कार्य में तत्परता दिखाने के लिए विशेषज्ञों की टीम, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, स्थानीय ग्रामीणों तथा जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी टीमों की त्वरित और समन्वित कार्रवाई से संभावित बड़े हादसे को टालने में सफलता मिली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक