Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 02 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज के ज्योति सिनेमा के समाने कुबेर टोला में बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी कर बिजली चोरी करते एक उपभोक्ता को रंगेहाथ पकड़ा। स्मार्ट प्री पेड मीटर में 3 हजार 985 रूपये बकाया रहने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प था लेकिन उपभोक्ता कुंदन देवी पति प्रेमप्रकाश सिंह मैन सर्विस तार में मीटर की इनपुट टर्मिनल से अवैध रूप से कनेक्शन कर बिजली की चोरी कर रही थी।
विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता कैलाश कुमार ने मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में कुंदन देवी पति प्रेमप्रकाश सिंह के खिलाफ कांड दर्ज कराया है।छापेमारी टीम में कनीय विद्युत अभियंता कैलाश कुमार के साथ मानव बल के रूप में सुरेंद्र महतो,शंभू शरण सिंह,मो.ताहिर,मो.सुभान और मो.अनवारूल शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर