Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्वालियर, 02 जुलाई (हि.स.)। जिले में पेट्रोल पंपों की जाँच के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर खाद्य विभाग के दलों द्वारा बुधवार को शहर के पाँच पेट्रोल पंपों की जाँच की गई। इन पेट्रोल पंपों में सुंदरम पेट्रोलियम, इनर्जी सर्विस, अलापुर पेट्रोलियम, शारदा ऑटोमोबाइल एवं मिलन फिलिंग स्टेशन शामिल हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खासतौर पर भूमिगत पेट्रोल व डीजल टैंकों में पेट्रोलियम पदार्थों के साथ पानी मिश्रित होने की जाँच वाटर पेस्ट के माध्यम से की गई। साथ ही नोजल से पेट्रोलियम तेल सही मात्रा में देने और पेट्रोल पंप पर स्टॉक की उपलब्धता की बारीकी से जाँच की गई। इन पेट्रोल पंपों पर ये सभी मानकों के अनुरूप पाए गए।
इसके अलावा नागरिक सुविधाओं मसलन वाहनों के लिये नि:शुल्क हवा, पेयजल व शौचालय की उपलब्धता का जायजा भी निरीक्षण दलों ने लिया। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए कि उपभोक्ताओं के वाहनों में पूर्णत: शुद्ध व निर्धारित मात्रा में पेट्रोलियम तेल भरा जाए, इसमें कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी। नागरिक सुविधायें भी पुख्ता रहनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर