Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कांकेर, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले के दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डांगरा के पास आज बुधवार दाेपहर काे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रेक्टर ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों के एक-एक पैर कट गए हैं। पुलिस ने लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर भुसकी गांव का है और हादसे में घायल हुए पिता सुरेश दर्रो उम्र 32 वर्ष और पुत्र रितेश दर्रो उम्र 8 वर्ष निवासी ग्रसम हेतले विकास खंड कोयलीबेडा के निवासी हैं। दुर्गूकोंदल के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद यादव ने बताया कि घटना आज दोपहर 3:30 बजे दुर्गूकोदल संबलपुर मार्ग ग्राम डांगरा के पास मेन रोड में ट्रैक्टर चालक के लापरवाही से घटना हुई। ट्रेक्टर चालक बलदेव मरकाम निवासी भुसकी को गिरफ़्तार कर विवेचना में लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे