Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो निवासी इंद्रजीत पांडेय उर्फ टुनटुन पांडेय की 18 जून को संदिग्ध परिस्थिति में गांधी स्कूल रोड में चौक के समीप मिले शव पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था।
इसके बाद न्याय की मांग को लेकर 20 जून को काफी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर इंद्रजीत की हत्या के षड्यंत्र में शामिल लोगों के गिरफ्तारी की मांग की थी। घटना के करीब 14 दिन बीतने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने पर परिजनों ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया।
इसके बाद उपायुक्त कोडरमा को एक मांग पत्र भी सौपा गया। मृतक के भाई रंजीत कुमार पांडेय ने बताया कि उनके घर में बोरिंग करने के लिए सन्नी राय, पिता सत्यदेव राय बोरिंग एजेंट से संपर्क किया गया था। सन्नी राय के द्वारा उनके भाई के जमीन पर बोरिंग जय मां गंगा बोरवेल के मालिक प्रकाश राय के दो ट्रैक्टर से कराया गया था। बोरिंग के बाद उसका भुगतान भी कर दिया गया।
इस दौरान जब बोरिंग में लगा हुआ केसिंग को देखा गया तो वह कमजोर क्वालिटी का था। जिसे लेकर उसके भाई इंद्रजीत ने अच्छे सामान की कीमत चुकाने और खराब सामान लगाने पर नाराजगी व्यक्त किया था। इस दौरान बोरिंग करने पहुंचे कर्मचारियों ने उसके साथ हाथापाई भी किया था और ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए थे।
इसके बाद तिलैया थाना के दो पैंथर जवान के साथ बोरिंग वाहन के मालिक मौके पर पहुंचे थे और समझा बूझकर बोरिंग के ट्रैक्टर को लेकर चले गए थे। इसके बाद इंद्रजीत तिलैया की तरफ गया और करीब 8 मिनट के बाद वह वापस लौटते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी दिखा। इस दौरान गांधी स्कूल चौक के पास स्कॉर्पियो और बोरिंग के दो ट्रैक्टर और उनके कर्मचारी भी दिखे।
रंजीत कुमार पांडे ने बताया कि इंद्रजीत के शरीर पर जिस प्रकार से चोट के निशान थे उससे साफ उसकी हत्या हुई है मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक की ओर से एसआईटी टीम का भी गठन किया गया था। लेकिन एसआईटी मामले का खुलासा करने में सफल नहीं हुई उन्होंने उपायुक्त से मामले की सही तरीके से जांच और मृतक जिले के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी इंद्रजीत पांडे को न्याय दिलाने के लिए इस मामले की जांच सीआईडी से करने की मांग की है। मौके पर मृतक के परिजनों के अलावे स्थानीय लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर