Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 2 जुलाई (हि.स.)।
पश्चिम सिंहभूम जिला में मंगलवार को विवेक नगर स्थित मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ की हेरा पंचमी उत्सव परंपरा भक्ति और श्रद्धा भाव से संपन्न कराई गई।
देर शाम गुवा जगन्नाथ मंदिर से मां लक्ष्मी को पालकी में सवार कर नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा विवेक नगर मौसीबाड़ी पहुंचने के बाद मंदिर के पुजारी ने मंत्रोच्चार कर भगवान जगन्नाथ के रथ भंगिनी परंपरा का आयोजन किया।
मान्यता है कि रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसी के घर जाते हैं। पांचवें दिन मां लक्ष्मी को वादा देने के बावजूद भगवान जगन्नाथ मंदिर नहीं लौटते, जिससे क्रोधित होकर मां लक्ष्मी मौसीबाड़ी पहुंचती हैं और रथ को क्षति पहुंचाकर वापस लौट जाती हैं। परंपरा के अनुसार मंगलवार को भी रथ को प्रतीकात्मक रूप से क्षति पहुंचाई गई।
इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा का बड़ा सिंहार आरती किया गया। स्थानीय भजन मंडली द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें ‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी’ जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। कार्यक्रम के अंत में गुवा राम मंदिर में आनंद बाजार का आयोजन कर भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक