डोटासरा, रंधावा शुक्रवार को डूंगरपुर तथा उदयपुर के दौरे पर
जयपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा प्रदेश प्रभारी, सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शुक्रवार चार जुलाई को डूंगरपुर तथा उदयपुर के दौरे पर रहेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल
डोटासरा, रंधावा शुक्रवार को डूंगरपुर तथा उदयपुर के दौरे पर


जयपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा प्रदेश प्रभारी, सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शुक्रवार चार जुलाई को डूंगरपुर तथा उदयपुर के दौरे पर रहेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

पार्टी महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि चारजुलाई को प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, प्रभारी रंधावा एवं नेता प्रतिपक्ष जूली प्रातः 11.30 बजे डूंगरपुर के वागड़ वाटिका, गांधी आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। उसके पश्चात् सायं पांच बजे उदयपुर में सुखाड़िया रंगमंच पर उदयपुर, बांसवाड़ा, सलूम्बर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ तथा राजसमंद जिलों के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में संबंधित जिलों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, विधायक एवं सांसद प्रत्याशी, प्रदेश, जिला, ब्लॉक व मण्डल पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।

चतुर्वेदी ने बताया कि पांच जुलाई शनिवार को प्रातः 11.00 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी एवं विधानसभा समन्वयकों की संयुक्त बैठक प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा एवं राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा ली जाएगी। बैठक में संगठन सशक्तीकरण अभियान की समीक्षा के साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारें में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे। इस बैठक के पश्चात् सायं चार बजे प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम, अस्पताल रोड़, जयपुर पर कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन के निर्माण एवं आगामी नगर निकाय चुनावों के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। छह जुलाई को प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा एवं प्रभारी रंधावा प्रातः नौ बजे जयपुर में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन के निर्माण प्रारम्भ होने के कार्यक्रम में निर्माण स्थल पर शामिल होंगे। उसके पश्चात् प्रातः दस बजे से दोपहर बारह बजे तक पीसीसी वॉर रूम में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप