अनूपपुर: लायंस क्लब के सदस्यों ने चिकित्सकों का किया सम्मान, बताया धरती के ‘भगवान’
चार्टर अकॉउंट सेवा दिवस पर सीए को भी किया सम्मानित अनूपपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के सदस्यों ने जिला अस्पताल के उत्कृष्ट सेवा प्रदाय करने वाले चिकित्सकों को श्रीफल और शॉल देकर सम्म
चिकित्सकों का सम्मान


सीए का सम्मान


चार्टर अकॉउंट सेवा दिवस पर सीए को भी किया सम्मानित

अनूपपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के सदस्यों ने जिला अस्पताल के उत्कृष्ट सेवा प्रदाय करने वाले चिकित्सकों को श्रीफल और शॉल देकर सम्मान किया। वहीं सीए दिवस होने के कारण अनूपपुर मुख्यालय में सीए के रूप में सेवा दे रहे गणमान्यों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉक्टर दिवस पर नगर वरिष्ठ चिकित्सिक डॉ.गणेश चटर्जी के असामायिक निधन पर क्लब द्वारा श्रद्धांजलु दी गई।

डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में लायंस क्लब के सदस्यों ने कहा कि डॉक्टर भगवान का धरती पर दूसरा रूप है। जो विषम परिस्थितियों में भी लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए उनके जीवनदान दिलाने में अपना विशेष योगदान निभाता है। अगर धरती पर वैद्य व चिकित्सक न होते तो रोगियों का इलाज संभव नहीं होता और मानव जीवन संकट में पड़ जाती। संसार और अधिक दुखों से भर जाएगा। इस मौके पर सदस्यों ने जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एससी राय, डॉ. आरपीएस द्विवेदी, डॉ. साकेत कौशिक, डॉ जनक सारीवान, डॉ. उषाकिरण कौशिक, डॉ औजेर, डॉ. असीम मुखर्जी को सम्मानित किया। जबकि सीए में भौमिक राठौर, अरूण बियानी को भी सम्मान किया गया। सम्मान के दौरान लायंस क्लब की ओर से अध्यक्ष डॉ कौशलेन्द्र सिंह, अन्नपूर्णा शर्मा, दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया,पीएस राउत राय, अशोक शर्मा, दीपक सोनी, राजेन्द्र बियानी, लक्ष्मी खेडिय़ा,निरुपमा पटेल, सरला भदौरिया, सरोज बियानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला