Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। इंद्रावती टाइगर रिजर्व में नक्सल मुठभेड़ में ग्रामीण महेश कुंजाम के एनकाउंटर मामले में आम आदमी पार्टी ने फर्जी एनकाउंट का आरोप लगाया है। जांच समिति की अध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने रायपुर प्रेस क्लब में बुधवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महेश कुंजाम एक आदिवासी किसान था, जिसे पुलिस वालों ने एक लाख का इनामी नक्सली घोषित कर फर्जी एनकाउंटर किया है।
आम आदमी पार्टी ने जांच समिति की रिपोर्ट पेश करते हुए आप नेत्री प्रियंका ने कहा कि महेश कुंजाम के सभी परिचय पत्र, बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी उपलब्ध है। गांव वालों ने भी फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है। आयोग का गठन कर इस मामले की न्यायिक जांच करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी ने सरकार से महेश कुंजाम के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने, मृतक के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाने, महेश की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। साथ ही फर्जी एनकाउंटर रोकने व दोषियों काे दंडित करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल