दमोह्र : स्मार्ट मीटर को अधिकारियों ने बताया सही, बोले-उपभोक्ता स्वयं ले सकता है जानकारी
स्मार्ट मीटर, अधिकारियों ने कहा सही तो पत्रकारों ने दागे प्रश्न
दमोह-स्मार्ट मीटर,अधिकारियों ने कहा सही तो पत्रकारों ने दागे प्रश्न


दमोह, 2 जुलाई (हि.स.)। विद्युत मंडल के अधिकारियों ने एक पत्रकार वार्ता में पावर प्र्वाइंट के माध्यम से स्मार्ट मीटर के पक्ष में बात रखते इसको सही बताया तो पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर दिये। दमोह के संयुक्त कलेक्टेड में आयोजित पत्रकार वार्ता में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी सुभाष कुमार नागेश्वर मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी एम. एल साहू ने जानकारी देते हुये बताया कि लोगों में स्मार्ट मीटर को लेकर जो भ्रांतियां हैं, सभी भ्रांतियो को दूर करने के लिये आज सभी पत्रकार जनों को बुलाया गया । उन्होंने बताया विद्युत स्मार्ट मीटर लगने के बारे में जो फायदे हैं उसके बारे में अवगत कराया गया है कि किस तरीके से उपभोक्ता अपनी प्रतिदिन की विद्युत खपत स्मार्ट मीटर के माध्यम से देख सकता है। उन्होंने बताया सप्ताहिक जो खपत है वह भी देखी जा सकती है, महीने की खपत देखी जा सकती है और वह बिजली की कितनी खपत कर रहे है, कितना उसका बिल आ सकता है, उसका पूर्वानुमान लगाया जा सकता है।

विदित हो कि दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से स्मार्ट मीटर के संबध में जन आंदोलन होने के संबध में प्रश्न करने पर उन्होने विद्युत मंडल अधिकारियों की प्रेसवार्ता कार्यशाला के आयोजन के संबध में आयोजित करने की बात कही थी। आयोजित कार्यशाला के संबध में जिला जनसंपर्क अधिकारी वाय.ए.कुरैशी ने विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर लगाते हुए लगभग 1 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, और लगभग 25-26 हजार मीटर लगा चुके थे, कहीं पर किसी प्रकार की भ्रांतिया पैदा नहीं हुई, दक्षता ऐप के माध्यम से रीडिंग होती है, मीटर रीडर रीडिंग लेने जाता है तो उसकी फोटो लेता है, विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अपनी एक टीम बनाकर जांच कराई तो लगभग शहर में 4500 ऐसे उपभोक्ता मिले जिसमें रीडिंग प्रॉपर नहीं हो रही थी या तो फोटोस सही नहीं आ रही थी या मन मर्जी से मीटर रीडर रीडिंग बढ़ाकर नोट की जा रही थी, ऐसे उपभोक्ताओं को सेलेक्ट किया और उनके मीटर्स बदलना शुरू किए गये। स्मार्ट मीटर के पहले पता ही नहीं था कि उपभोक्ता की विद्युत खपत क्या हैं, जब स्मार्ट मीटर लगे तब उन्हें सही खपत का पता चला और उसका डेटा भी विद्युत विभाग के पास है, आपको पीपीटी के माध्यम से दिखाया भी गया है।

उपभोक्ता स्वयं ले सकता है जानकारी-

अधीक्षण अभियंता नागेश्वर ने बताया स्मार्ट मीटर के माध्यम से अपने घर का लोड उपभोक्ता देख सकता हैं, अगर उपभोक्ता देखना चाहे तो मीटर में के.डब्ल्यू लिखा रहता हैं और वह अपना पूरा भार चालू करके देख सकता हैं, कि स्वयं के यहाँ पर कितना किलोवॉट का लोड चल रहा हैं। इसी क्रम में कार्यपालिक अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी एम. एल साहू ने बताया कि एनर्जी एफिशिएंट डिवाइसेज आने लगी है, इस डिवाइस का उपयोग करते है, तो तत्काल बिजली की बचत में राहत उपभोक्ता देख सकते हैं, इसके साथ-साथ यदि आप प्रधानमंत्री सूर्ययोदय योजना का लाभ उठाकर करके स्वयं बिजली पैदा करके पावर ग्रिड को देकर डायरेक्ट लाभ उठा सकते हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव