Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 2 जुलाई (हि.स.) । सावन में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम जैसे संवेदनशील मौकों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने को लेकर तमाम जरूरी निर्देश दिए गए।
बैठक में डीएम ने साफ कहा कि अगर किसी विभाग की लापरवाही से कानून-व्यवस्था बिगड़ी, तो उसके जिम्मेदार अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर माहौल न बिगड़ने पाए, खास तौर पर गांवों में तैनात प्रधान, सचिव, लेखपाल और चौकीदारों को सतर्क रखा जाए।
कांवड़ रूट पर हर कदम फूंक-फूंक कर
प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के रूट पर लगे खाने-पीने के स्टॉल्स और ठेलों पर सख्ती का आदेश दिया है। फूड व ड्रग विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि हर ठेले पर विक्रेता का नाम और खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट चस्पा कराई जाए। साथ ही, सावन के महीने में कांवड़ मार्ग पर मांस की दुकानें बंद रखने के भी आदेश दिए गए हैं।
बिजली के तार होंगे टाइट, ट्रांसफॉर्मर की होगी बैरिकेडिंग
जुलूस मार्ग पर खंभों, लटकते तारों और ट्रांसफॉर्मरों को लेकर बिजली विभाग को सतर्क कर दिया गया है। प्लास्टिक शीट लपेटने से लेकर वायर टाइट करने तक हर काम की समीक्षा की गई और एसएचओ को मौके से स्थिति की पुष्टि करने को कहा गया।
सुधार कार्यों की भी समीक्षा
बैठक में नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने बताया कि शहर में चिन्हित 22 सुधार बिंदुओं में से 11 पर काम पूरा हो गया है, बाकी पर तेजी से काम जारी है। वहीं, फरीदपुर तहसील क्षेत्र में गौसगंज-धारमपुर मार्ग पर अधूरे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए हैं। बैठक में नगर आयुक्त संजीव मौर्य, सीडीओ देवयानी, डीएफओ दीक्षा भंडारी, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, सीएमओ विश्राम सिंह समेत तमाम एडीएम, एसडीएम, सीओ और एसएचओ मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार