Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डिब्रूगढ़ (असम), 2 जुलाई (हि.स.)। असम के दुलियाजान शहर के हुकुटा चारियाली के नए बस अड्डे के समीप ऑयल इंडिया लिमिटेड (आयल) के कच्चा तेल ले जाने वाली पाइपलाइन में बुधवार को एक गंभीर रिसाव की घटना सामने आई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, देखते ही देखते पाइपलाइन से लगातार और तेजी से कच्चा तेल बहने लगा, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत है।लोगों के बीच अफरा-तफरी मची है। घटना की जानकारी मिलते ही आयल इंडिया लिमिटेड के तकनीकी दल ने स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास शुरू किया है।
गैस के रिसाव से अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन पर्यावरणीय प्रभाव को लेकर चिंता जताई जा रही है। क्षेत्र में कच्चा तेल फैल गया है, जिससे आग लगने का खतरा है। संबंधित विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश