न‍िगम आयुक्त ने किया शहर के जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण
रायगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार की शाम हुई तेज बारिश से शहर के विभिन्न स्थान मोहल्लों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हुई। पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी निकासी बहाल किया गया। इससे कुछ ही समय में जल भराव की स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान दे
आयुक्त द्वारा जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था


रायगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार की शाम हुई तेज बारिश से शहर के विभिन्न स्थान मोहल्लों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हुई। पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी निकासी बहाल किया गया। इससे कुछ ही समय में जल भराव की स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान देर रात तक निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया।

मंगलवार की शाम अचानक करीब 3 घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे शहर के निचले स्तर पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। इसे लेकर कमिश्नर क्षत्रिय ने पैठु डबरी ल, निर्मल लॉज, संजय कंपलेक्स, सिद्धि विनायक कॉलोनी, इंदिरा नगर, भगवानपुर, कृष्ण कुंज कॉलोनी सह‍ित व‍िभ‍िन्‍न जगहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ निवारण की टीम भी साथ थे।

निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सभी सफाई दरोगा को तेज बारिश होने पर अपने-अपने क्षेत्र एवं जल भराव के लिए चिन्हांकित कॉलोनी-मोहल्ला में निगरानी रखने और वहां अभी से ही पानी निकासी के लिए वैकल्पिक नाली निर्माण एवं कार्य योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान