एसपी ऑफिस में जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
जबलपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। अशोकनगर के मुंगावली थाने में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर को लेकर जबलपुर में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। बुधवार दोपहर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ ''नाटी'' शर्मा के नेतृत्व में कां
एसपी ऑफिस में जीतू पटवारी के खिलाफ FIR के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन


जबलपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। अशोकनगर के मुंगावली थाने में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर को लेकर जबलपुर में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। बुधवार दोपहर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ 'नाटी' शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ज्ञापन देने एसपी कार्यालय पहुंचे। कांग्रेसी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने खड़े रहे परंतु इस दौरान पुलिस ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया जिसको लेकर कांग्रेसियों में गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।

इसके साथ ही नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा जब मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें और दिनेश यादव, अमरीश मिश्रा को घसीटते हुए हिरासत में ले लिया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं सहित करीब 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने उन्हें धक्का देकर घसीटा और जबरदस्ती गाड़ियों में भरकर थानों में ले गई। पुलिस की इस बर्बरता पूर्ण करवाई को लेकर कांग्रेस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस नहीं हुई तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वहीं पुलिस का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस में हंगामा किया, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी। इसी कारण उन्हें हिरासत में लिया गया।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले अशोकनगर के मुंगावली थाने में जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि गांव के दो युवकों गजराज लोधी और रघुराज लोधी के साथ मारपीट हुई थी और उनकी बाइक छीन ली गई थी। आरोपियों में सरपंच के बेटे विकास और उसके साथी शामिल हैं। पीड़ितों ने दावा किया कि जब कार्रवाई नहीं हुई तो वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मदद के लिए पहुंचे। एफआईआर में उल्लेख है कि जीतू पटवारी के कहने पर मानव मल खिलाने का बयान दिलवाया गया, जिससे समाज में तनाव फैला। कांग्रेस का कहना है कि प्रशासन ने दबाव में आकर झूठी एफआईआर दर्ज की है। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में आलोक मिश्रा, दिनेश यादव,पूर्व विधायक संजय यादव,नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अमरीश मिश्रा, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी, चिंटू चौकसे, अनुराग गढ़वाल, अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे (पंडा), अतुल बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेत्रियां शामिल रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक