Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अशोकनगर, 2 जुलाई(हि.स.)। जिले में घटित कथित मैला कांड पर राजनीति गर्म है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर से आक्रोशित कांग्रेसियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की एवं एसपी को दिए ज्ञापन में जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग की। इस बीच चंदेरी के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान के घर की राजस्व अधिकारियों के द्वारा नपती किए जाने की बात से गोपाल सिंह चौहान द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की।
उल्लेखनीय हो कि जिले कथित मैला कांड को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर के विरुद्ध पूर्व मंत्री राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह 8 जुलाई को अशोकनगर में बड़ा प्रदर्शन करने के साथ गिरफ्तारियां देने का एलान कर चुके हैं, जिसमें जीतू पटवारी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आएगें। इसके पूर्व बुधवार को स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन करते हुए एफआईआर वापिस लेने की मांग कांग्रेस द्वारा की गई, इस अवसर पर चंदेरी के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष द्व कृपाल सिंह यादव, राजेन्द्र कुशवाह आदि नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांग्रेसी मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे।
पूर्व विधायक ने घर की नपती अनभिज्ञ
जिले में कथित मैला कांड और जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज हुए प्रकरण से आक्रोशित कांग्रेसियों द्वारा जहां बड़े प्रदर्शन की तैयारियों के बीच मंगलवार शाम पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान के चंदेरी स्थित घर की राजस्व अमले द्वारा नपती किए जाने की खबरों के बीच गोपाल सिंह चौहान द्वारा नाटकीय अंदाज में उनके घर की नपती होने के मामले में एसपी से मिलने के बाद उनके द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई, उनका कहना कि वे दो दिन से चंदेरी नहीं हैं, अशोकनगर हैं।
शुक्रवार को जयवर्धन सिंह शहर में
आगामी 8 जुलाई को बड़े स्तर पर कांग्रेस के प्रदर्शन और गिरफ्तारियां देने की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह 4 जुलाई को अशोकनगर आ रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार