शाजापुर : जनता की आवाज उठाना अपराध कब से हो गया? : कांग्रेस
जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर पर भड़की कांग्रेस, शाजापुर में सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी।


शाजापुर, 2 जुलाई (हि.स.)। जब कोई नेता जनता की तकलीफें उजागर करता है, तो क्या उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना न्याय है? इसी सवाल के साथ शाजापुर जिला कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थन में मोर्चा खोल दिया। पार्टी ने पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लोकतंत्र के खिलाफ बताया और पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जीतू पटवारी पर कार्रवाई प्रशासनिक दबाव में की गई है और इसका उद्देश्य विपक्ष की आवाज को दबाना है। ज्ञापन में बताया कि जब जीतू पटवारी अशोकनगर जिले के मुडरा गांव पहुंचे थे। वहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर प्रशासनिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की बात उठाई थी। इसके दो दिन बाद मुंगावली थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। कांग्रेस ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया और इस पूरी घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। ज्ञापन में मांग की गई कि झूठी एफआईआर को शीघ्र ही रद्द किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मंगल नाहर