तारमिस्त्री परीक्षा का आयोजन सात जुलाई से दस जुलाई तक
रायपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। श्रम विभाग अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, माना रायपुर में आगामी 07 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक तारमिस्त्री (Wireman) व्यवसाय की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से शाम
तारमिस्त्री परीक्षा का आयोजन सात जुलाई से दस जुलाई तक


रायपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। श्रम विभाग अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, माना रायपुर में आगामी 07 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक तारमिस्त्री (Wireman) व्यवसाय की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, माना रायपुर को परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। परीक्षा के लिए पात्र आवेदकों को प्रवेश पत्र तथा अपात्र आवेदकों को अस्वीकृति की सूचना डाक द्वारा प्रेषित कर दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहने की सलाह दी गई है। साथ ही, उन्हें अपना प्रवेश पत्र, पहचान पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर