Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 2 जुलाई (हि.स.)। एस्टीमेट समिति ने आज लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कामकाज और निधि उपयोग की समीक्षा के लिए श्रीनगर में विधानसभा परिसर में बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शमीम फिरदौस ने की और इसमें सदस्य अब्दुल मजीद भट (लारमी), गुलाम मोहिउद्दीन मीर, पवन कुमार गुप्ता, प्रोफेसर घारू राम भगत, डॉ. शफी अहमद वानी, चंद्र प्रकाश गंगा और प्यारे लाल शर्मा ने भाग लिया।
इस बैठक में वित्त विभाग के प्रधान सचिव संतोष डी वैद्य, पीडब्ल्यूडी के सचिव भूपिंदर कुमार, लेखा एवं कोषागार के महानिदेशक फैयाज ए लोन, वित्त निदेशक, योजना निदेशक, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता, जेकेपीसीसी के वित्त आयुक्त और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।
अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर में पीडब्ल्यूडी के तहत विकास परियोजनाओं और कार्यों में तेजी लाने के लिए सख्त निगरानी, कुशल निधि आवंटन और प्रभावी उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सार्वजनिक सुविधा के लिए सभी चल रही और लंबित परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया। समिति ने विधायकों के लिए विवेकाधीन आधार पर निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि (सीडीएफ) के उपयोग को आसान बनाने पर भी विचार-विमर्श किया।
सदस्यों ने निधियों के समय पर वितरण के महत्व पर जोर दिया और सभी क्षेत्रों में समान और समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए मानदंड-आधारित दृष्टिकोण का आग्रह किया। अध्यक्ष ने अधिकारियों से प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने और जनता की शिकायतों पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए कहा। इस बात पर जोर दिया गया कि विधायक जनता की आकांक्षाओं की आवाज हैं और उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार सर्वाेत्तम सेवा करनी चाहिए।
सदस्यों ने बड़े पैमाने पर सार्वजनिक लाभ के लिए आपातकालीन और आपातकालीन निधियों के वितरण और उपयोग पर भी चर्चा की। समिति ने बजट अनुमानों, संशोधित अनुमानों और विकास कार्यों पर वास्तविक व्यय की जांच करने के अलावा प्रमुख विभागों के कामकाज की नियमित समीक्षा जारी रखने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान सदस्यों ने सुझाव दिए तथा निधि आवंटन और परियोजना क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न चिंताएं व्यक्त कीं। चिंताओं का जवाब देते हुए अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि विकास कार्य समन्वित और सुव्यवस्थित तरीके से किए जाएंगे ताकि सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह