Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- विकास के विविध पहलुओं का समेकित दस्तावेज
इंदौर, 02 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय इंदौर द्वारा प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका 2024 एवं जिले के प्रमुख आंकड़े 2024 पुस्तिकाओं का विमोचन किया। यह पुस्तिका जिला योजना अधिकारी माधव बेंडे द्वारा तैयार की गई है।
यह प्रकाशन इंदौर जिले के विभिन्न विकासात्मक क्षेत्रों - जैसे आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, ऊर्जा और नागरिक अधिकार से संबंधित सूचनाओं का तुलनात्मक एवं तथ्यात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करता है। पुस्तिकाओं में तीन वर्षों की विभागीय जानकारी, जिले की महत्वपूर्ण जानकारियां आदि का समेकन किया गया है, जो नीति निर्धारण, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, योजनाकारों, शोधकर्ताओं आदि के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित होगी।
इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह ने संबंधित विभागों एवं योजना कार्यालय की टीम को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रकाशन उपयोगकर्ताओं के लिए मूल्यवान संदर्भ सामग्री के रूप में बेहद उपयोगी होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर