Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 2 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम धमतरी द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए अब स्वच्छ वार्ड को एक लाख रुपये का पुरूस्कार दिया जाएगा। इसके लिए ननि ने तैयारी शुरू कर दी है। ननि द्वारा टीम गठित टीम द्वारा स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों के आधार पर स्वच्छ वार्ड का चयन किया जाएगा।
छग शासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों के आयुक्तों को इंदौर में विशेष स्वच्छता प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इंदौर की स्वच्छता में उल्लेखनीय उपलब्धियों और नवीनतम प्रथाओं को साझा करने के लिए आयोजित था। नगर निगम धमतरी के तत्वावधान में वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन में बुधवार को एकदिवसीय स्वच्छता जन भागीदारी कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एवं जन सहभागिता को बढ़ावा देना था।
कार्यशाला का शुभारंभ महापौर रामू रोहरा ने किया। उन्होंने घोषणा की है कि शहर के दो वार्डों में बर्तन बैंक की स्थापना की जाएगी, जिससे प्लास्टिक और थर्माकोल के उपयोग में कमी लाई जा सकेगी। इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे प्रयासों में सक्रिय भागीदारी करें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि स्वच्छता में नागरिकों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। नगर निगम सभी वार्डों का स्वच्छता प्रतियोगिता कराई जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की है कि जो वार्ड ‘स्वच्छ वार्ड’ या ‘आदर्श वार्ड’ के रूप में चयनित होगा, उसे एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यह घोषणा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति और अधिक प्रेरित करेगी।
सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग दें
सभापति कौशिल्या देवांगन, उपायुक्त पीसी सार्वा,पार्षदगण तथा शहर के प्रमुख समाजसेवियों ने कार्यशाला में भाग लेते हुए नागरिकों से कहा कि वे सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग दें, खुले में कचरा न फेंकें और स्वच्छता दीदियों के कार्य में पूर्ण सहयोग करें। सभी वक्ताओं ने कपड़े के थैले ‘झोला’ के नियमित उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया और नागरिकों से इसे अपनाने की अपील की। साथ ही, नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि खुले में कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए विशेष निगरानी दलों को सक्रिय किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा