मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री शेखावत और उपराज्यपाल के साथ किया पुनर्स्थापित ‘मध्यकालीन शीश महल’ का उद्घाटन
नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल के साथ बुधवार को शालीमार बाग स्थित पुनर्स्थापित ‘मध्यकालीन शीश महल’ का उद्घाटन किय
शालीमार बाग स्थित पुनर्स्थापित ‘मध्यकालीन शीश महल’ का बुधवार को उद्घाटन करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल


नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल के साथ बुधवार को शालीमार बाग स्थित पुनर्स्थापित ‘मध्यकालीन शीश महल’ का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘शीश महल’ के संरक्षण एवं पुनरुद्धार का कार्य उपराज्यपाल के निर्देशन में संपन्न हुआ है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकास भी, विरासत भी’ अभियान की भावना को साकार करने वाला एक प्रेरक उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखने के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण, पुनरुत्थान एवं जनसुलभ बनाने के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है।

उल्लेखनीय है कि शालीमार बाग का शीश महल मुगल बादशाह शाहजहां ने 1653 में बनवाया था। यह दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित है और इसे अकबराबादी महल के नाम से भी जाना जाता है, जो शाहजहां की तीसरी बेगम इज-उन-निसा के नाम पर रखा गया था। शीश महल, मुगल वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसमें दीवारों और छतों पर शीशे लगे हुए हैं, जिससे यह दर्पणों का महल कहलाता है।

इससे पहले बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर दिल्लीवासियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अनेक मामलों में त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जनकल्याण को सर्वोपरि रखकर, जनभागीदारी से दिल्ली को एक सक्षम, समावेशी और सुशासित राजधानी बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। सेवा हमारा धर्म है, सुशासन हमारी पहचान, और दिल्ली का प्रत्येक नागरिक हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव