निजीकरण को हथियार बनाकर भाजपा दलितों का आरक्षण समाप्त कर रही - दीपक बैज
कांकेर, 2 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज कांकेर जिले के प्रवास से लौटने के बाद जिले के राजीव भवन में बैज ने प्रेस वार्ता में कहा कि, भाजपा दलितों का आरक्षण समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। उन्हाेने कहा कि सर
दीपक बैज


कांकेर, 2 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज कांकेर जिले के प्रवास से लौटने के बाद जिले के राजीव भवन में बैज ने प्रेस वार्ता में कहा कि, भाजपा दलितों का आरक्षण समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। उन्हाेने कहा कि सरकार सीधे तौर पर आरक्षण समाप्त नहीं कर पा रही है, इसलिए निजीकरण को हथियार बना लिया है। इससे निजी क्षेत्र में आरक्षण रोस्टर खत्म हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केवल सरकारी क्षेत्र में ही दलितों को आरक्षण मिल रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि, वे पहले से इस मुद्दे पर आगाह कर रहे थे, लेकिन लोगों ने उनकी बातों को अनदेखा किया। अब वही बातें सच साबित हो रही हैं। उन्हाेने छत्तीसगढ़ की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश में अभी तक कोई मुख्यमंत्री नहीं है, सारा नियंत्रण केंद्रीय नेतृत्व के पास है, दो व्यक्ति रिमोट से सरकार चला रहे हैं। सभी मंत्री स्वयं को मुख्यमंत्री समझने लगे हैं, मंत्री मुख्यमंत्री की बात नहीं मानते। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास पूरी तरह रुक गया है, सड़कों समेत हर क्षेत्र में समस्याएं दिख रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे