Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 02 जुलाई (हि.स. )। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला मंडी के धर्मपुर क्षेत्र में पाड़छू पुल के निकट हुए नुकसान का निरीक्षण किया। हाल ही में क्षेत्र में पानी जमा होने से एक अस्थायी झील बन गई थी, जिससे उसके समीप बने मंदिर और शमशान घाट को नुक्सान हुआ है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री को स्थिति से अवगत करवाया। पाड़छू पुल के निर्माण काे लेकर किसान सभा और स्थानीय लोगों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है।
लोगों का आरोप है कि निर्माण कंपनियों ने मलवा डंपिंग साईट में फैंकने के बजाय नाले में डंप कर दिया। जिससे यहां पहली ही बारिश में जलभराव होने से गासिया माता का मंदिर व सराय आदि जलमग्न हो गई थी। यह मामला मीडिया में भी सुर्खियों में रहा। बधवार को मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान यहां का जायजा लिया और अधिकािरयों को इस बारे दिशा निर्देश जारी किए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा