Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 2 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलन और बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट डिस्टिक्ट अटॉर्नी और कृषि विकास अधिकारी के पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 6 और 7 जुलाई को आयोजित की जानी थीं, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नई तिथियां हालात सामान्य होने पर जल्द घोषित की जाएंगी।
हिमाचल प्रदेश में इस समय मानसून भारी तबाही मचा रहा है। मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां सिराज क्षेत्र में कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। हाल ही में मंडी जिले में बादल फटने के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 34 लापता बताए जा रहे हैं।
मौसम विभाग ने राज्य में 8 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रदेश भर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई सड़कें बंद हैं।
-------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा