Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। बीएसएनएल की सुभाष नगर जोधपुर शाखा में एसडीओ के पद पर कार्यरत लीलकरण चारण की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लीलकरण चारण (42) मंगलवार को ऑफिस में काम कर रहे थे। काम के दौरान उन्हें पसीना और चक्कर आने लगा। ऑफिस के स्टॉफ ने निजी वाहन से पास स्थित अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान आए अटैक से वो अचेत हो गए। अस्पताल में सीपीआर और प्राथमिक उपचार देकर एम्स के लिए रेफर किया गया। आनन-फानन में लीलकरण को एम्स में रेफर किया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। चारण की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी और शारीरिक कसरत जिम आदि भी करते थे। उनकी पत्नी गृहिणी हैं और इनकी दो बेटियां हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश