भाजपा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने नक्सलियों के नाम पर आदिवासियों को विस्थापित कर रही : विक्रांत भूरिया
कांकेर, 2 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर में आदिवासी अधिकार एवं सशक्तिकरण शिविर में आज बुधवार काे आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार नक्सलियों के नाम
आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया


कांकेर, 2 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर में आदिवासी अधिकार एवं सशक्तिकरण शिविर में आज बुधवार काे आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार नक्सलियों के नाम पर आदिवासियों को विस्थापित कर रही है। भूरिया ने बताया कि सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी प्रताड़ित होकर अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। उन्‍होंने कहा कि वे शिविर में युवाओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी, बस्तर के नेता भी राहुल गांधी से मिलकर अपनी समस्याएं रखेंगे। भूरिया ने घोषणा की कि इसके बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस आंदोलन के माध्यम से आदिवासियों की आवाज पूरे देश में उठाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे