गुना: हमला कर कियोस्क संचालक से साढ़े 3 लाख लूटे
हमला कर कियोस्क संचालक से साढ़े 3 लाख लूटे
गुना: हमला कर कियोस्क संचालक से साढ़े 3 लाख लूटे


मधुसूदनगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। शहर में बुधवार को एक कियोस्क संचालक पर हमला कर लाखों की लूट किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। संचालक बैंक से पैसे लेकर आ रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर हमला किया। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हुए है। बदमाश इस दौरान उनसे 3 लाख 60 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार इंदर सिंह बंजारा उकावद में भारतीय स्टेट बैंक का कियोस्क संचालित करते है। एक, दो दिन छोडक़र वह एसबीआई ब्रांच़ से कियोस्क के लिए नगदी लेकर जाते है। बुधवार को भी वह बैंक से दोपहर 3.15 बजे 3 लाख 60 हजार रु लेकर निकले । इसी दौरान वारोद-दिरोली के बीच दिरौली की पुलिया पर बाइक सवारों ने उनका पीछा कर उन पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर चोंट आईं है। बदमाश उनके पास से बैग छीनकर भाग गए। बैग में 3 लाख 60 हजार रुपए थे। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक शर्मा