Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी/ नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक में असम के प्रमुख अधोसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से सहयोग मांगा गया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस दिशा में मंत्रालय के पूर्ण समर्थन और ध्यान देने का आश्वासन दिया है।
बैठक को मुख्यमंत्री ने ‘फलदायी’ बताया और उम्मीद जताई कि इससे राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को नई गति मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश