चैंबर के नेताओं ने की एलजी से मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
जम्मू, 2 जुलाई (हि.स.)। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने अपने पदाधिकारियों अनिल गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव गुप्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष गुप्ता महासचिव, राजेश गुप्ता सचिव और राजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष के साथ आज जम्मू-कश्मीर के
चैंबर के नेताओं ने की एलजी से मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा


जम्मू, 2 जुलाई (हि.स.)। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने अपने पदाधिकारियों अनिल गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव गुप्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष गुप्ता महासचिव, राजेश गुप्ता सचिव और राजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष के साथ आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सबसे पहले अरुण गुप्ता ने पदाधिकारियों की नव निर्वाचित टीम का उपराज्यपाल से परिचय कराया। बातचीत के दौरान अरुण गुप्ता ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और प्रशासन सुरक्षित और शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है लेकिन फिर भी अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए टोकन काउंटर बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है।

इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है क्योंकि इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा विनाशकारी पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला बड़ा धार्मिक आयोजन है। अरुण गुप्ता ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि वे 28400 करोड़ रुपये के औद्योगिक पैकेज के विस्तार से संबंधित मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएं ताकि समय रहते आवेदन करने वाली औद्योगिक इकाइयों को इस औद्योगिक पैकेज का लाभ मिल सके।

अरुण गुप्ता ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि वे जम्मू-हरिद्वार के बीच तथा इसके विपरीत प्रतिदिन नई रेलगाड़ी शुरू करने के मुद्दे को केंद्रीय रेल मंत्रालय के समक्ष उठाएं। उन्होंने बताया कि जम्मू और हरिद्वार के बीच वर्तमान नियमित रेलगाड़ी लगभग 23 वर्ष पहले शुरू की गई थी तथा तब से इस मार्ग पर कोई अन्य रेलगाड़ी नहीं जोड़ी गई है तथा यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि लोग अपने प्रियजनों के अस्थि विसर्जन सहित धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए अक्सर हरिद्वार जाते रहते हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनी तथा बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह