स्वयंसेवी गृहरक्षकों के नामांकन में 119 अभ्यर्थियों ने भरा बॉन्ड
अररिया 02 जुलाई(हि.स.)। अररिया पुलिस लाइन में डीएम अनिल कुमार के दिशा निर्देश पर स्वयंसेवी गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन हेतु चयनित 122 अभ्यर्थियों में से 119 अभ्यर्थियों ने आज बॉण्ड भरा ।सभी उपस्थित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। इस पूर
अररिया फोटो:डीएम अनिल कुमार निरीक्षण करते


अररिया 02 जुलाई(हि.स.)। अररिया पुलिस लाइन में डीएम अनिल कुमार के दिशा निर्देश पर स्वयंसेवी गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन हेतु चयनित 122 अभ्यर्थियों में से 119 अभ्यर्थियों ने आज बॉण्ड भरा ।सभी उपस्थित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। इस पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण जिलाधिकारी अनिल कुमार ने किया।

पुलिस अधीक्षक ने दो दिनों के अंदर चरित्र सत्यापन कर लिए जाने का निर्देश दिया है। बॉन्ड भरवाने की प्रक्रिया अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय ठाकुर के निर्देशन में सम्पन्न किया गया।मौके पर वरीय जिला समादेष्टा, डीपीओ एसएसए रशीद नवाज, डीपीओ एमडीएम रोहित चौरासिया एवं जिला समाहरणालय कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर