डीडीसी ने बैठक कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की
अररिया 02 जुलाई(हि.स.)। जिले की सिकटी विधानसभा की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ निर्वाचन संबधी कार्यों समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पुनरीक्षण प्रपत्र का वितरण की स्थ
अररिया फोटो:डीडीसी समीक्षा बैठक करती सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ


अररिया 02 जुलाई(हि.स.)। जिले की सिकटी विधानसभा की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ निर्वाचन संबधी कार्यों समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में पुनरीक्षण प्रपत्र का वितरण की स्थिति, मतदाताओं से प्रपत्र वापसी लेने की स्थिति एवं बीएलओ ऐप पर फॉर्म अपलोड करने, मतदान केंद्र युक्तिकरण का कार्य आदि की समीक्षा की गई।डीडीसी द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य संपन्न कराने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर के कार्यों की दैनिक समीक्षा करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर