Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुरक्षा की मांग व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
जोधपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। अधिवक्ताओं पर आए दिन हो रहे हमलों के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को हाईकोर्ट हैरिटेज परिसर से पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक रैली निकाली गई और सुरक्षा की मांग व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने बताया कि अधिवक्ताओं से आए दिन मारपीट व हमले आदि की घटनाएं हो रही है। इन घटनाओं से सभी अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद होने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। इसको लेकर आज रैली निकालकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि चौपासनी स्कूल के पास एक अधिवक्ता अनुराजसिंह भाटी पर जानलेवा हमला हुआ था। गत 29 जून को उसके परिचित प्रदीप सिंह के यहां धार्मिक आयोजन में ओसियां गए थे। वहां बलवीर सिंह मिला। बलवीर सिंह ने अधिवक्ता के मोबाइल नंबर लिए। फिर रात साढ़े आठ बजे बलवीर ने कॉल किया। जब अधिवक्ता ने उसे अपने ऑफिस आकर बात करने के लिए कहा, तब उसने घर के पास दुकान पर बुलाया। जब अधिवक्ता वहां पहुंचा तो युवकों ने लाठी-सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। अधिवक्ता ने मामला दर्ज करवा रखा है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वहीं लाला लाजपतराय कॉलोनी में मंगलवार रात अधिवक्ता मधुसूदन मेघवाल पर जानलेवा हमला हो गया। लाठी व सरियों से हमले में पांव फ्रैक्चर कर दिया गया। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। इस मामले में भी हमलावर पकड़े नहीं जा सके हैं। अधिवक्ता की भाभी व अन्य से भी मारपीट की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश