शौच से लौट रही महिला को सांप ने डसा, मौके पर हुई मौत
पूर्णिया, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले में भवानीपुर नगर पंचायत वार्ड संख्या-13 के तिरासी हिन्दू टोला में पुलकित चौधरी की पत्नी सोशली देवी (उम्र लगभग 40 वर्ष) की मौत सांप के डसने से हो गई। परिजनों के अनुसार, महिला शौच के बाद अपने घर लौट रही थी, तभी बथान पर
मृतक महिला एवं परिजन


पूर्णिया, 2 जुलाई (हि.स.)।

जिले में भवानीपुर नगर पंचायत वार्ड संख्या-13 के तिरासी हिन्दू टोला में पुलकित चौधरी की पत्नी सोशली देवी (उम्र लगभग 40 वर्ष) की मौत सांप के डसने से हो गई। परिजनों के अनुसार, महिला शौच के बाद अपने घर लौट रही थी, तभी बथान पर उसे जहरीले सांप ने डस लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद वकील चौधरी, उप मुख्य पार्षद शांति देवी, पूर्व सरपंच मंटू यादव, राजस्व कर्मचारी धीरेंद्र कुमार और छात्र नेता रमण यादव मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह