Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलकुर्ता में बीते शाम चार वर्षीय मासूम की करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज बुधवार को रामानुजगंज अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इधर, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलकुर्ता में राम नारायण की चार वर्षीय पुत्री कृति खेलते खेलते स्टैंड वाले पंखे से करेंट लगने के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना देर शाम पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
रामचंद्रपुर थाना प्रभारी मनोज नौरंगे ने बताया कि, इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय