Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 2 जुलाई (हि.स.)।
जंक्शन स्थित माल गोदाम के पास शंटिंग के दौरान बुधवार को एक माल ट्रेन का अंतिम बोगी अचानक पटरी से उतर गई।संयोगवश बोगी नहीं पलटी नही जान माल का कोई नुकसान नही हुआ।
घटना की सूचना मिलने पर संबंधित विभाग और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बेपटरी हुई माल ट्रेन को पटरी पर लाया गया।हालांकि तीन-चार घंटे के बाद इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो सका घटना में कुछ दूर तक पटरी भी क्षतिग्रस्त हुई है।
घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।घटना के पश्चात समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव सहरसा जंक्शन पहुंचे। सर्वप्रथम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। इसके बाद अमृत भारत भवन और स्टेशन का निरीक्षण किया।
घटना की जांच के लिए डीआरएम ने पांच सदस्यीय जाँच टीम गठित कर दी है।जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जांच कमेटी में हेडक्वार्टर डीएसओ ऐओएम सेफ्टी एएसटी सहायक मंडल इंजीनियर और एसीएम को इंक्वारी टीम का सदस्य बनाया गया है।
डीआरएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर सहरसा स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव, डीसीआई सहरसा संजय कुमार ओम कंस्ट्रक्शन के राजेश कुमार सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार