अवैध गौवध पर असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 196 गिरफ्तार, 1.7 टन संदिग्ध गोमांस जब्त
गुवाहाटी, 2 जुलाई (हि.स.)। असम में गोवंश संरक्षण अधिनियम, 2021 के उल्लंघन पर राज्यभर में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 196 लोगों को गिरफ्तार किया है और 1,732 किलोग्राम संदिग्ध बीफ जब्त किया है। मंगलवार को शुरू हुए इस अभियान में 178 होटलों, रेस्टोरेंट्स
अवैध गौवध पर असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 196 गिरफ्तार, 1.7 टन संदिग्ध गोमांस जब्त


गुवाहाटी, 2 जुलाई (हि.स.)। असम में गोवंश संरक्षण अधिनियम, 2021 के उल्लंघन पर राज्यभर में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 196 लोगों को गिरफ्तार किया है और 1,732 किलोग्राम संदिग्ध बीफ जब्त किया है।

मंगलवार को शुरू हुए इस अभियान में 178 होटलों, रेस्टोरेंट्स और स्लॉटर हाउसों की तलाशी ली गई। पहले ही दिन 133 लोग पकड़े गए और एक टन से अधिक बीफ जब्त हुआ।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कानून के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने पहले ही ईद के दौरान अवैध बीफ बिक्री को लेकर चिंता जताई थी।

पुलिस ने होटल मालिकों व विक्रेताओं से कानून का पालन करने की अपील की है।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश