Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 02 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के त्रैवार्षिक अधिवेशन में 19 संस्कृत शिक्षकों को राज्यस्तरीय संस्कृत गौरव सम्मान एवं 3 शिक्षकों को संस्कृत सेवा सम्मान देने की घोषणा की है। यह सम्मान कार्यक्रम 6 जुलाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बथांलग जिला सोलन में एक भव्य अभिनन्दन समारोह के साथ आयोजित किया जा रहा है।
हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के संगठन मंत्री आचार्य ललित शर्मा द्वारा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची सार्वजनिक कर दी गई है, जिसमें ऐसे समर्पित शिक्षक शामिल हैं जिन्होंने कोरोना-काल के कठिन समय में भी संस्कृत भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान दिया। इसके साथ छात्रों में संस्कृत विषय में रुचि बढ़ाने के लिए अपने-अपने विद्यालयों में वातावरण तैयार किया।
संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल ने कहा कि इस सम्मान समारोह की विशिष्टता इस बात में है कि इस कार्यक्रम में अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य माननीय विद्वानों एवं अतिथि गण के साथ शिक्षकों का अभिनंदन करेंगे ।
यह समारोह संस्कृत शिक्षा एवं शिक्षक समुदाय की उपलब्धियों को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। परिषद् इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया है। इसके साथ सभी से समन्वित सहयोग की अपेक्षा है, जिससे यह उत्सव स्मरणीय एवं प्रेरणादायक बने।
परिषद् के संगठन मंत्री आचार्य ललित शर्मा ने कहा कि यह सम्मान समारोह सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है हमारे शिक्षकों के प्रति आदर की भावना और संस्कृत भाषा के भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक। परिषद् दृढ़ संकल्पित है कि यह पहल आगामी वर्षों में और भी व्यापक प्रभाव लाएगी। इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल के प्रयास सराहनीय है जिनके नेतृत्व में परिषद् के माध्यम से संस्कृत वातावरण बनाने में एक नई दिशा मिली है।
राज्यस्तरीय संस्कृत गौरव सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में डॉ मनोज कुमार, सहायक आचार्य, राजकीय शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला,
नीताराम भारद्वाज, सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय चंबा, ओंकार चन्द, साहित्याचार्य, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन, जिला सिरमौर, डॉ अमनदीप शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनेड, धर्मशाला, जिला कांगड़ा, संजीव कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राख, पालमपुर, जिला कांगड़ा, डॉ. अमन शर्मा, रा.मा.पा. कठियाड़ा,डॉ राहुल शर्मा, राजकीय उच्च पाठशाला ककरोटी घट्टा, सिहुंता, जिला चंबा, डॉ. शिवकुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलरुही, अंब, जिला ऊना, सुभाष शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खराहल, जिला कुल्लू , डॉ. अमित शर्मा, राजकीय उच्च पाठशाला कोटला-कल्लर, नादौन जिला हमीरपुर, नरेश मलोटिया, रा. कन्या व. मा. विद्यालय नादौन, जिला हमीरपुर, डॉ गिरिराज गौतम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घाघस, जिला बिलासपुर शिवकुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगे ठाकुर, जिला बिलासपुर, कमलकांत गौतम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथांलग, अर्की, जिला सोलन, डॉ योगेश अत्रि, रा.मा.पा. सुज्जी, जिला सोलन, डॉ नरेंद्र कुमार, रा.मा.पा. उत्तरी. शिलाई, जिला सिरमौर , डॉ विवेक शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) जोगिंद्रनगर, जिला मंडी, डॉ. मनोज कुमार, राजकीय उच्च पाठशाला बिजन-ढलवान जिला मंडी और डा. प्रेम प्रकाश, रा.मा.वि. बस्तीगुणाना ,जिला शिमला को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। उसी प्रकार राज्यस्तरीय संस्कृत सेवा सम्मान दिनेश अत्रि, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत, जिला चंबा, हीरालाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी, जिला कुल्लू तथा दीपिका शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर, जिला सिरमौर को प्रदान किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा