बारिश का कहर : मंडी जिला में 10 शव बरामद , 34 लापता, 152 लोगों को सुरिक्षत निकाला
मंडी, 2 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बीते दो दिनों में हुई मूसलाधर बारिश ने भारी तबाही मचाई। जिला के सराज, धर्मपुर, करसोग व सदर क्षेत्र में जगह-जगह बादल फटने और मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों के घर, गोशालाएं ढहने के अलावा जमीन व बाग
रास्ता खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन।


मंडी, 2 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बीते दो दिनों में हुई मूसलाधर बारिश ने भारी तबाही मचाई। जिला के सराज, धर्मपुर, करसोग व सदर क्षेत्र में जगह-जगह बादल फटने और मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों के घर, गोशालाएं ढहने के अलावा जमीन व बागीचों को भी क्षति पहुंची है। जिससे करोड़ों का नुक्सान हुआ है। मंडी जिला में अब तक प्रशासन, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी रखते हुए मलबे में दबे लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी है। अब तक मंडी जिला में दस शव निकाले जा चुके हैं। जबिक 34 लोग अभी भी लापता हैं, 152 लोगों को प्रशासन की ओर से रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि अब तक मंडी जिला के सराज क्षेत्र के थुनाग उपमंडल के थुनाग से एक, पांडवशीला से एक, धारजरोल से एक शव बरामद हुआ। वहीं पर करसोग के पुराना बाजार से एक, जोगिंद्रनगर के नेरी कोटला से एक, गोहर के स्यांजी से दो, बाड़ा से दो और परवाड़ा-तलवाड़ा से एक शव बरामद हुआ। अभी तक सराज के पखरैर से 11 लोग लापता हैं। जिसमें बालू देवी पत्नी नंद लाल रकचुई 63 वर्ष, गोकल चंद पुत्र बक्शी राम गांव लांब 61 वर्ष, डोलमा देवी पत्नी गोकल चंद गांव लांब 59, भुवनेश्वरी पत्नी मुकेश कुमार गांव लांब आयु 29, सूर्यांश पुत्र मुकेश कुमार गांव लांब 8, उर्वशी पुत्री मुकेश कुमार गांव लांब आयु 4 वर्ष, मुकेश कुमार स्वयं ठीक है वो थुनाग में ही रुका था। इसके अलावा इंद्र सिंह टेलर मुरहला जाच्छ के परिवार से उनकी पत्नी कांता देवी व 3 बेटियां, सोहन लाल बीएससी गांव बग्गी बल्ह (अनुमानित) जो हलन स्कूल में कायर्रत था भारी बारिश होने के कारण देजी आया था वो भी लापता है।

इसके अलावा सराज के थुनाग में दो, पांडव शीला में दो, धारजरोल में दो, करसोग के कुट्टीनाला में दो, पुराना बाजार में दो, स्यांज में सात, बाड़ा में दो और परवाड़ा में दो लोगों के लापता होने की सूचना है। प्रशासन की ओर से जारी राहत एवं बचाव कार्यों के चलते अब तक 152 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। जिनमें धर्मपुर क्षेत्र के लौंगणी स्याठी गांव में भूस्खलन से प्रभावित 17 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। उसी प्रकार गोहर के बाड़ा से 29, परवाड़ा से एक, मंडी शहर के पास रघुनाथ का पधर से 11, डाईट होस्टल से 31, इंदिरा कालोनी पुरानी मंडी से 10 और टारना से 16 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। प्रशासन की ओर से जिला भर में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा