Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोटा, 18 जुलाई (हि.स.)। कोटा जिले के रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जल भराव और बाढ़ की हालत का निरीक्षण करने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री विधायक मदन दिलावर शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। विधानसभा क्षेत्र के सुकेत कस्बे के पीलिया खाल में मंत्री ने जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया। दिलावर ने नाले के कारण खेतों और बस्ती में पानी भर जाने के कारण अधिकारियों को तुरंत नाले के मौके बढ़ाने और नाले को चौड़ा करने के निर्देश दिए ताकि बिना रुकावट सुगमता से पानी निकल जाए।
पैदल की क्षेत्र का मौका मुआयना करते मंत्री सुकेत के यादव मौहल्ला पहुंचे जहां गलियों में पानी भरा हुआ था। मंत्री ने पैदल ही भरे हुए पानी में गलियों का निरीक्षण किया। और लोगो की मुसीबत को समझा। दिलावर ने अधिकारियों को बंद नाले खोलने और नालों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही मौहल्ले वासियों ने बताया कि कब्रिस्तान से सारा पानी बहकर बस्ती में आ रहा है।
मंत्री ने कब्रिस्तान में पानी को रोके कर दूसरी तरफ डायवर्ट करने के निर्देश दिए। मंत्री ने सुकेत के मेहर मौहल्ला,होली का खुट सहित सभी अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दिलावर अभी सातल खेड़ी पहुंच रहे है। दिलावर के साथ जिला परिषद कोटा के सीईओ राजपाल, एसडीएम रामावतार मीणा सहित सभी विभागों के तमाम अधिकारी साथ चल रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर