Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोटा, 18 जुलाई (हि.स.)। कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया में निरंतर प्रगति हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने गुरुवार को 384.79 करोड़ का दूसरा टेंडर जारी किया। इसके अंतर्गत नए टर्मिनल भवन, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन, कार पार्किंग और सिटी साइड डेवलपमेंट जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं। टेंडर के लिए निविदाएं 15 सितंबर 2025 तक आमंत्रित की जाएंगी। निर्माण कार्यों के लिए 18 माह की समय-सीमा निर्धारित की गई है।
पहले टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में-
इससे पूर्व फरवरी में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कोटा एयरपोर्ट के पहले चरण में एयर साइड निर्माण कार्यों जैसे रन वे, टैक्सी वे, एप्रन आदि के लिए 467.67 करोड़ का टेंडर जारी किया गया था, जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। पहले और दूसरे चरण को मिलाकर अब तक कोटा एयरपोर्ट के लिए कुल 850 करोड़ से अधिक के कार्य टेंडर प्रक्रिया में आ चुके हैं।
दिसंबर 2027 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य-
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण दिसंबर 2027 तक पूर्ण कर यहां से नियमित विमान सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा है। लोकसभा कैम्प कार्यालय और उड्डयन मंत्रालय की ओर से लगातार प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द