मलबा डालकर किया जा रहा अंबाबाडी नाले पर अतिक्रमण, उपमुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी
दिया कुमारी


जयपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। विद्याधर नगर में भूमाफियाओं द्वारा अम्बाबाडी नाले में मलबा डालकर पाटा जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार निगम और जेडीए को शिकायत की, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थी इस दौरान अंबाबाड़ी नाले में मलबा भरता देखकर रुकी। नाले पर कब्जा होता देखकर साथ में मौजूद जेडीए और निगम अधिकारियों को फटकार लगाई और नाले से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उनके दौरे के साथ जेडीए सचिव निशांत जैन, जेडीए इंजीनियरिंग डायरेक्टर और निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री ने अंबाबाड़ी क्षेत्र में स्थानीय जनता के साथ मिलकर स्वच्छता, कचरा निस्तारण और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जेडीए एवं निगम के अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जेडीए की जस्टिस दौलतमल भण्डारी स्कीम से लगती सडक का भी दौरा किया। उन्होंने अंबाबाड़ी नाले में फैली जलकुंभी और गंदगी को तत्काल हटाने, वहां स्थायी स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नाले के आसपास आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए एक विकसित वैकल्पिक मार्ग की योजना तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अंबाबाडी पुलिया से अंबाबाडी सब्जी मंडी तक दौरा कर सडक पर फैले मलबे और कचरे के प्रबंधन एवं साफ-सफाई के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री द्वारा जेडीए के जोन उपायुक्त - 2 को जेडीए की जस्टिस दौलतमल भण्डारी स्कीम में हो रहे अतिक्रमण को रोकने और सडक सुदृढीकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधा संपन्न बनाया जा सके। जनता का सहयोग और सुझाव ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश