Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कीव, 17 जुलाई (हि.स.)। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच थके हुए राष्ट्र को नई ऊर्जा देने के प्रयास में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूलिया स्विरीडेन्को को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। पूर्व अर्थव्यवस्था मंत्री रहीं स्विरीडेन्को, रूस के 2022 के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के बाद नियुक्त होने वाली पहली प्रधानमंत्री हैं।
39 वर्षीय स्विरीडेन्को अमेरिका और पश्चिमी देशों के साथ कूटनीति में अनुभवी हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिका के साथ यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों के विकास संबंधी समझौते में प्रमुख वार्ताकार की भूमिका निभाई थी। साथ ही, उन्होंने युद्धकाल में रूस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वार्ता में भी अहम भूमिका निभाई थी।
स्विरीडेन्को ने संसद से विश्वास मत मिलने के बाद 'एक्स' पर लिखा, युद्ध किसी देरी की अनुमति नहीं देता। हमें तेज और निर्णायक रूप से कार्य करना होगा। सेना के लिए भरोसेमंद आपूर्ति, हथियार निर्माण में आत्मनिर्भरता और रक्षा बलों की तकनीकी क्षमता बढ़ाना हमारी छह माह की प्राथमिकताएं हैं।
इसके अलावा, पूर्व प्रधानमंत्री डेनिस शमिहाल, जो मार्च 2020 से पद पर थे, अब नए रक्षा मंत्री बनाए गए हैं। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन घरेलू हथियार उत्पादन बढ़ाने की योजना बना रहा है और अमेरिका के साथ मिलकर आधुनिक रक्षा प्रणाली विकसित करने पर काम कर रहा है।
पूर्व रक्षा मंत्री रुस्तेम उमेरोव को पद से हटाया गया है। यद्यपि उन्होंने मंत्रालय में सुधारों की कोशिश की, लेकिन कई आलोचकों ने उनके कार्यकाल को कुप्रबंधन से प्रभावित बताया।
जेलेंस्की ने अमेरिका में यूक्रेन की अगली राजदूत के रूप में ओल्गा स्टेफनिशीना को नामित किया है। वर्तमान में उन्हें अमेरिका के साथ सहयोग विकास की विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। स्टेफनिशीना यूरोपीय एकीकरण मामलों की पूर्व मंत्री रही हैं और वे जेलेंस्की की टीम में एक विश्वसनीय और अनुभवी चेहरा मानी जाती हैं।
यूक्रेनी संसद को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा, हम सब जल्द शांति चाहते हैं। लेकिन हमें यह भी दिख रहा है कि वैश्विक समर्थन को बनाए रखना कितना कठिन होता जा रहा है। कई अन्य युद्ध और संकट दुनिया भर में उभर रहे हैं। इसलिए यूक्रेन को अपनी स्वयं की शक्ति को बढ़ाना होगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय