ठाणे जिला में क्षय रोगियों हेतू तहसील स्तर निक्षय पोषण किट
मुंबई ,16 जुलाई ( हि. स.)। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अलका पारगे ने 15 जुलाई, 2025 को मुरबाड तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धसाई का दौरा कर राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम की समीक्षा की। उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई और क्षय र
Nutrition kit tuberculosis patients


मुंबई ,16 जुलाई ( हि. स.)। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अलका पारगे ने 15 जुलाई, 2025 को मुरबाड तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धसाई का दौरा कर राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम की समीक्षा की। उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई और क्षय रोग नियंत्रण हेतु चल रहे उपायों पर मार्गदर्शन दिया गया।

इस अवसर पर, डॉ. पारगे द्वारा क्षय रोग रोगियों के पोषण हेतु एक गैर-सरकारी संगठन, वेलफेयर सोसाइटी फॉर डेस्टिट्यूट चिल्ड्रन, एकलहरे के सहयोग से तहसील स्तर पर निक्षय पोषण किट वितरण पहल का भी शुभारंभ किया गया। इस पहल के तहत, मुरबाड तहसील के सभी सक्रिय क्षय रोगियों को नियमित पोषण किट प्रदान की जाएँगी।

इस अवसर पर, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बनसोडे ने भी उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया और उन्हें क्षय रोग की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने इस पहल की सराहना की और सामाजिक भागीदारी के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकिशोर गोर्डे, स्वास्थ्य सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

डॉ परागे ने बताया कि इस पहल के माध्यम से, न केवल दवाइयों पर बल्कि रोगियों के पोषण स्तर पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जो राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुसार एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है, ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा