Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.)। करवट बदलते मौसम और भारी बारिश के बीच जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अपने मातहत पुलिस अधिकारियों के साथ आज शहरी क्षेत्र एवं कांवड़ यात्रा मार्ग के भ्रमण पर पहुंचे।
इस दौरान श्री डोबाल ने बरसात में ड्यूटी कर रहे जवानों से बरसाती, छाते इत्यादि की उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ ही जारी कांवड़ यात्रा के सकारात्मक पक्ष एवं पेश आ रही परेशानियों के बारे में जाना।
काफिले के अलकनंदा तिराहे पर रुकने पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा वहां से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों को फल, पानी, शीतल पेय, बिस्किट एवं ग्लूकोज इत्यादि सामग्री वितरित कर मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण यात्रा की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला