Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक महिला को दहेज की मांग पूरी न करने पर न केवल उसके पति और ससुरालजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया, बल्कि उसे पहले कमरे में बंद कर बंधक बनाकर पीटा। पति ने परिजनों के सामने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता के चाचा ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर निवासी अब्दुस सत्तार ने बताया कि उनके भाई जफर जो एक विकलांग व्यक्ति है, की बेटी यासमीन की शादी 22 अप्रैल 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज से गुलरेज पुत्र अहसान निवासी वार्ड 08 लक्सर से हुई थी। शादी में कुल 28 लाख रुपये से अधिक खर्च किया गया था। शादी के बाद से ही यासमीन के ससुराल वाले 15 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करने लगे। उसके ससुर अहसान, सास साइस्ता, पति गुलरेज, देवर दानिश, ननद सानिया व शमा सहित कई रिश्तेदारों द्वारा उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया गया।
फरवरी 2025 में यासमीन ने एक बेटी को जन्म दिया, जिससे ससुरालवालों का रवैय्या और भी खराब हो गया। पीड़िता के चाचा ने पुलिस को बताया कि मार्च में उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया था। कुछ समाजसेवियों के हस्तक्षेप के बाद उसे दोबारा भेजा गया, लेकिन मंगलवार को हालात और बिगड़ गए। पीड़िता के चाचा अब्दुस सत्तार के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे यासमीन को उसके पति गुलरेज ने परिजनों के कहने पर तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया। इससे पहले सभी आरोपिताें ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पीड़ित महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला