नाबालिग से दुष्कर्म कर हुआ था फरार, आरोपित हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार
हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.)। नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्राें के मुताबिक, जनपद की लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने 27 मई को पुलिस को तहरीर देकर अपने ही गांव निवास
पुलिस गिरफ्त में आरोपित


हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.)। नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्राें के मुताबिक, जनपद की लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने 27 मई को पुलिस को तहरीर देकर अपने ही गांव निवासी जगवीर उर्फ गुड्डू पर आपनी नाबालिग पुत्र के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही आरोपित फरार था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। आरोपित के फरार रहने के कारण न्यायालय ने वारंट भी जारी किया था।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और संभावित स्थानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिरों को भी सक्रिय किया। गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस ने आरोपित को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपित को हरिद्वार लायी और विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला