विवाह पंजीकरण को लेकर विशेष अभियान, 25 तक, निःशुल्क होगा रजिस्ट्रेशन
-ग्राम पंचायतों में चलेगा जनजागरूकता अभियान हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले में विवाह पंजीकरण को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। समान नागरिक संहिता पोर्टल पर विवाह का पंजीकरण सुनिश्चित कराने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह पं
विवाह पंजीकरण को लेकर विशेष अभियान, 25 तक, निःशुल्क होगा रजिस्ट्रेशन


-ग्राम पंचायतों में चलेगा जनजागरूकता अभियान

हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले में विवाह पंजीकरण को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। समान नागरिक संहिता पोर्टल पर विवाह का पंजीकरण सुनिश्चित कराने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह पंजीकरण 25 जुलाई तक पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।

गत 10 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जनपद में अब तक हुई प्रगति पर असंतोष जताया गया। उन्होंने विभागवार ग्राम पंचायतों का आवंटन करते हुए निर्देश दिए कि सभी पात्र विवाह युगलों का समय पर पंजीकरण कराया जाए।

ग्राम पंचायतों में नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे महिला मंगल दल, युवक मंगल दल तथा पीआरडी जवानों के सहयोग से गांव-गांव जाकर पंजीकरण कराएं। इसका उद्देश्य जिले में विवाह पंजीकरण को पूरी तरह सुनिश्चित करना है।

जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी विनोद पाण्डेय ने बताया कि विवाह पंजीकरण केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह दंपतियों के अधिकारों की सुरक्षा के साथ-साथ महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी अहम कदम है। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करें और प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भेजें। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रक्रिया 25 जुलाई तक पूर्णतः निःशुल्क है, जिसके बाद इसमें शुल्क लिया जाएगा।

प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और समय रहते अपना विवाह पंजीकरण कराएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला