Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिमांशु भाऊ गैंग के एक सक्रिय सदस्य को मथुरा जिले के बरसाना (उप्र) इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित पर हरियाणा के रोहतक जिले में गैंगवार के चलते अनिल कुमार नामक व्यक्ति की हत्या में शामिल होने का आरोप है। यह हत्या पुरानी गैंग दुश्मनी के चलते की गई थी। जिसमें अब तक चार आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड की जड़ें 2019 से शुरू हुई दो गैंगों की आपसी रंजिश में छिपी हैं।
उस वर्ष एक मामूली विवाद से शुरू हुई यह दुश्मनी धीरे-धीरे खूनी गैंगवार में बदल गई। इसके बाद दोनों ओर से कई बार एक-दूसरे के सदस्यों को निशाना बनाया गया। वर्ष 2022 में रोहित उर्फ बजरंग और उसके चाचा की हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप अंकित उर्फ बाबा के गैंग पर लगाया गया। इसी हत्या का बदला लेने के लिए हिमांशु भाऊ गैंग द्वारा एक जून 2025 को अनिल कुमार (अंकित बाबा के चाचा) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधिकारी के अनुसार इस बीच क्राइम ब्रांच की एआरएससी यूनिट को एक गुप्त सूचना मिली कि अनिल कुमार की हत्या में वांछित आरोपित बरसाना, मथुरा में छिपा हुआ है। सूचना को पुख्ता कर एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने योजनाबद्ध तरीके से बरसाना में छापेमारी की और आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह हिमांशु भाऊ गैंग का सक्रिय सदस्य है और अनिल कुमार हत्याकांड में शामिल था।
पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपित को हरियाणा पुलिस को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी